Join AIMSA Online
अल इंडिया मधेसी विद्यार्थी संघ (एमसा), इंडिया |
Visit this group |
I am Proud to be a Madhesi on Facebook
Tuesday, December 11, 2007
अब मधेसी एकता को नया आयाम मिला हैं
प्रिय दोस्तों,जिस मधेसी एकता कि बात हम बर्षों से कर रहे हैं, वह बनता हुआ नजर आ रहा हैं। अब हमारा सपना साकार होने का समय भी बिल्कुल करीब हो गया हैं। आजतक हमारे जिताए हुए नेता पता नही किस डर या किस प्रलोभन मे पर के हमारी समस्याओं को अनदेखी करते रहे हैं । लेकिन आज उनको भी ये लग गया हैं कि आजतक सिर्फ उनका शोषण होता आया हैं , उनका महत्व सिर्फ गिनती बढ़ाने तक ही सीमित रहा हैं। चुकी उनको ये कदम काफी पहले उठा लेना था लेकिन फिर भी मैं उनका तहे दिल से प्रशंशा करता हूँ, ये १ साहसिक कार्य हैं, अब इनको पुरा मधेस का साथ मिल सकता हैं , बस्तुतः हम मधेसी शांति प्रिय हैं और हमे पुरा भरोसा हैं कि यह लड़ाई भी शांतिपूर्ण ढंग से लड़ी जायेगी।आज हम सब को एकजुट होकर बर्तमान शाशन ब्वाबस्था मे ब्याप्त भेद्भाभ को खतम करना होगा, तभी हम एक सर्भाम्सत्ता सम्पन्न और उन्नत नेपाल का परिकल्पना कर सकते हैं। मेरा तमाम मधेसी नेतायों से आग्रह हैं कि वें आपसी मत्भिनता को भुला के एक मंच पर आये कम से कम मधेस के स्वात्त्ता के लिए। हमारा अब बस एक ही लक्ष्य होगा १ मधेश १ प्रदेश । अगर हम अपनी एकता को बनाए रखे तो हमारी बात सब को सुनना होगा और हम निश्चय ही अपने मकसद मे कामयाब होंगे।आज सिर्फ श्री महंत ठाकुर, श्री हृदयेश जी , श्री महेंद्र जी , श्री ब्र्शेष जी साथ आये हैं लेकिन जरूरत हैं सभी मधेसी नेतायों को साथ मे आने कि और १ साझा मंच बनाने कि। यह एकता मधेस के उत्थान के लिए होगा और हम सब को इसका समर्थन करना होगा.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment