Join AIMSA Online

Google Groups
अल इंडिया मधेसी विद्यार्थी संघ (एमसा), इंडिया
Visit this group

Thursday, March 19, 2009

[AIMSA "Unity in Diversity"] आज का मधेसी नेतागण

प्रिय दोस्तों

बहुत विडमना की बात है की आज मधेस कि नई पीढी एक भयावह दिशा में जारही है , जो बहुत हि दुर्भाग्य पूर्ण दिशा हैं जंहा से लौट के आना भबिष्य मैं बहुत कठिन हो सकता है

लूटो और नेता बनो ये हमारी नई नेपाल कि नई निति है

मधेस के नाम पे बहुत सी पार्टी खुले हैं और अभी तक किसीने अपना दूरदृष्टि जनता के सामने कोई कभी किल्यर करके रखा नहीं है

उन लोग को खुद हि पता नहीं है कि कल कि मधेस का आकार क्या और कैसा होगा

मधेसी नेता लोगो का योग्यता

जो सबसे ज्यादा दारू पिलाने में आगे

जो सबसे ज्यादा समाज में एक दुसरे को लड़ाने में माहिर हो

वो बनेंगे हमारे वार्ड अध्यक्ष

जो अपने दियद वाद मैं ज्यादा हो

जो  चुनाव में सबसे ज्यादा पैसा खर्च कर सके भोट खरीदने के लिए 

वो बनेंगे हमारे गा.वि.स.अध्यक्ष

जो जात मैं ज्यादा हो और जातिवाद करने में भी सब से आगे हो

जो सबसे ज्यादा युवा को दारू पिला सके

जो सबसे ज्यादा अवसरवादी हो

वो बनेगे हमारे सभासद और जिल्ला सभापति

ये सब को एक कम मैं बहुत ख्याति प्राप्ति है  और ये है कि युवा पीढी को गलत दिशा दिखाने मै कोई कमी नहीं करते और हम युवा है कि बिना उन नेतावो का दूरदृष्टी देखे बिना हम उन नेतावो का पीछे पीछे दौड़ने लगते हैं जो बाद मैं हमारे सन्नति को गलत दिशा मैं लेके जाने लगे इसीलिए आने वाले नई  संतति को गलत सन्देश ना दे 



--
Youth For Madhes (YFM)
Nepal
yfmnepal@gmail.com
http://yfmnepal.blogspot.com

"We are Young Soul of Young Madhes."

--~--~---------~--~----~------------~-------~--~----~
For more options, visit AIMSA group at
http://groups.google.co.in/group/aimsaformadhesi
AIMSA Blog Url- http://indiamadhesi.wordpress.com
or visit http://www.aimsanepal.org
-~----------~----~----~----~------~----~------~--~---

No comments: